
फर्जीवाड़ा : फर्जी RTGS दिखाकर तीन ई-रिक्शा और लोडर ले जाने वाला शातिर गिरफ्तार
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 16 Sep, 2024
- 239
महराजगंज
महराजगंज, 16 सितम्बर। ई-रिक्शा एजेंसी संचालक को फर्जी RTGS स्लिप दिखाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधी को कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त आदर्श कुमार, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का निवासी है, ने एजेंसी संचालक से 45,88,390 रुपये की फर्जी RTGS स्लिप दिखाकर तीन ई-रिक्शा और एक ई-लोडर धोखे से हासिल कर लिया था।
मामला 28 अगस्त 2024 का है, जब सिसवा बाजार स्थित रिबैंड इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक मुकेश जायसवाल को बिहार के आदर्श कुमार ने संपर्क किया। आदर्श कुमार ने ई-रिक्शा खरीदने की इच्छा जताई और 45,88,390 रुपये की RTGS स्लिप दिखाकर भुगतान का दावा किया। पेमेंट के प्रमाणस्वरूप फर्जी RTGS स्लिप दिखाने पर एजेंसी संचालक ने तीन ई-रिक्शा और एक ई-लोडर सौंप दिया।
अगले दिन जब मुकेश जायसवाल बैंक पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि RTGS स्लिप फर्जी थी और स्क्रीनशॉट कूट रचित था। जब उन्होंने आदर्श कुमार से संपर्क कर स्थिति स्पष्ट करने और भुगतान की मांग की, तो आदर्श कुमार टालमटोल करने लगा। ठगी का शिकार होने का अहसास होते ही मुकेश ने कोठीभार थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर कोठीभार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अभियुक्त को ट्रैक कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 14 सितंबर को पुलिस टीम ने आदर्श कुमार को उसके शोरूम से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, तीन ई-रिक्शा और ई-लोडर को बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सिसवा बाजार, उप-निरीक्षक बृजभान यादव और कांस्टेबल अमित कुमार की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई। अभियुक्त के खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह गिरफ्तारी पुलिस की सटीक और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिसने धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को पकड़कर एजेंसी संचालक को राहत दी है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है, और मामले में आगे की जांच जारी है।